RTPS Bihar Service Plus: बिहार राज्य की सरकार ने बिहार में रहने वाले नागरिको के लिए एक नए पोर्टल की शुरुआत की है जो की RTPS Online Portal के नाम से है। यह एक ऑनलाइन E – District सेवा है। ये सेवा बिहार नागरिको के लिए शुरू की गयी है इसलिए इस सेवा का लाभ भी केवल बिहार के नागरिक ही उठा सकते है।
इस सेवा में बिहार के नागरिको को उनके सभी आवश्यक दस्तावेज़ बड़ी आसानी से मिल सकते है जैसे; जन्म (Birth), जाति (Caste), मृत्यु (Death), निवास (Residential) प्रमाणपत्र आदि।
आप इस site पर RTPS से जुड़े सभी सवालो का जवाब पा सकते है जैसे: RTPS क्या है? इसका उदेश्ये क्या है? इसके लाभ क्या है? और भी बहुत प्रशनो के जवाब है जो आपको यहाँ मिलेंगे।